लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लखनऊ में कोशिशों के बाद सतर्कता से कोरोना संक्रमण की चेन ब्रोक हो रही है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो लखनऊ में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 300 के आस-पास बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर इस सर्तकता को बेहतर मानते हुए कहा है कि सभी से इसी तरह जागरूकता बनाए रखेंगे तो संक्रमण की चेन ब्रोक हो जाएगी।
बताते चले कि दीपावली और छठ त्योहार को देखते हुए दिल्ली के बाद कोरोना से पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ में भी संक्रमण की आशंका बनी हुई थी। इसको देखते हुए अस्पतालों की व्यवस्था को चाक चौबंद करने के बाद कांट्रैक्ट रेसिंग बढ़ा दी गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण की दर में बढ़ती भी नजर आई। आंकड़ों के अनुसार दीपावली के बाद 21 से 30 नवंबर के बीच संक्रमण की दर बढ़कर 3.12 प्रतिशत पर पहुंची। जो दिसंबर के पहले सप्ताह में घटकर 2.52 प्रतिशत पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि प्रतिदिन करीब एक हजार सैंपल लिए जा रहे हैं,लेकिन नये संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से नीचे ही बनी है। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि राजधानी के लोग लगातार मास्क का प्रयोग करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे तो कोरोना संक्रमण की चेन ब्रोक करने में कामयाबी मिलेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों मरीजों की संख्या कम है, लेकिन मिलने वाले कुल मरीजों में गंभीर मरीजों की संख्या ज्यादा है, फिर भी चिकित्सा संस्थान लगातार प्रयास कर रहे हैं। पहले की अपेक्षा मरीजों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है। सभी के मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।