कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट स्मार्टफोन से , 30 मिनट से भी कम टाइम में

0
787

 

Advertisement

 

न्यूज। शोधकर्ताओं ने सीआरआईएसपीआर आधारित कोविड-19 जांच के लिए एक नयी तकनीक विकसित कर ली है। इस तकनीक में खास बात यह है कि स्मार्टफोन कैमरा का प्रयोग करते 30 मिनट से कम समय में सही परिणाम प्राप्त हो जाता है।
पत्रिका ‘सेल” में प्रकाशित शोध के मुताबिक नई जांच से न केवल पॉजिटिव या निगेटिव परिणाम हासिल किया जा सकता है बल्कि इसमें वायरल लोड (यानी वायरस के संकेद्रण) की भी जांच की जाती है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि सभी सीआरआईएसपीआर जांच में वायरल आरएनए को डीएनए में बदलने की जरूरत होती है आैर इसका पता लगाने से पहले इसे प्रवर्धित करना होता है, जिसमें ज्यादा समय लगता है आैर यह जटिल होता है।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत नये तरीके में इन सभी कदमों को छोड़कर सीआरआईएसपीआर का इस्तेमाल कर सीधे वायरल आरएनए का पता लगाया जाता है।
अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ शोधकर्ताओं का मानना है कि सीआरआईएसपीआर आधारित जांच को लेकर इसलिए उत्साहित हैं कि यह जरूरत के समय जल्द एवं सही परिणाम देता है।””
उनका मानना है कि यह विशेष रूप से उन स्थानों पर ज्यादा उपयोगी हैं जहां जांच की सीमित पहुंच हो या जब बार-बार तेजी से जांच की जरूरत पड़े। यह कोविड-19 को लेकर आ रही कई बाधाओं को दूर कर सकता है। सीआरआईएसपीआर-सीएएस जीनोम एडिटिंग अन्वेषण के लिए 2020 में रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि उपकरण ने पांच मिनट के अंदर पॉजिटिव नमूनों का सही-सही पता लगा लिया।

Previous articleआईएमए डाक्टर्स दो घंटे सांकेतिक हड़ताल पर
Next articleCorona infection is minimal, but not postponed

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here