KGMU में परिनियमावली2019 लागू कर दिलाएं भत्ता, पदोन्नति: प्रदीप गंगवार

0
2753

 

Advertisement

 

लखनऊ। पिछले 4 वर्षों से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पीजीआई कर्मचारियों के समकक्ष गैर शैक्षणिक वर्ग का भत्ता और पदोन्नति लंबित चल रही है। इसकी मांग लगातार केजीएमयू कर्मचारी परिषद करता आ रहा है। शासन से लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री तक मांग के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

केजीएमयू के समस्त कर्मचारी मांग करता है कि परि नियमावली संशोधन का प्रभावी निस्तारण किया जाए ताकि केजीएमयू कर्मचारी को भत्ते व पदोन्नति की मांग पूरी की जा सके। कर्मचारी परिषद अध्यक्ष प्रदीप गंगवार का कहना है कि केजीएमयू कर्मचारी कोविड-19 की महामारी हो या अन्य कोई निर्देश दिया गया हो। सभी निर्देशों का पालन करने के लिए दिन रात एक कर देता है, लेकिन कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनसुना किया जाता है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। यह आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। अतः राज्यपाल जी से अनुरोध है कि कर्मचारी परिषद की मांगों को जल्द से जल्द निस्तारण करने की कृपा करें।

Previous articleकोरोना के बदलते लक्षणों से रहें सावधान : डॉ. सूर्यकांत
Next articleआईएमए डाक्टर्स दो घंटे सांकेतिक हड़ताल पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here