दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ा

0
571

 

Advertisement

 

लखनऊ। दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण के केस की बढ़ोत्तरी हुयी है। यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रेस ब्राीफिंग में दी।
श्री सहगल ने शनिवार को नियमित प्रेस ब्राीफिंग में कहा कि दिल्ली के सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा अस्पतालोें में सभी समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे बड़ा उपाय बचाव ही है। उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना कालखण्ड से ही सरकार प्रदेश के सभी अस्पतालों में समुचित सुविधाएं सृजित करने में लगी हुई थी। 1.50 लाख से अधिक बेड हमारे सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। सुविधाओं की कोई समस्या नहीं है लेेकिन सावधानी रखना सबसे अधिक आवश्यक है। इस समय त्योहारों का मौसम है और शादियां शुरू हो गई हैं, इसलिए सामाजिक दूरी रखिए तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कुछ जिलों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं तथा हॉट स्पॉट में थोड़ी से बढ़ोत्तरी हुई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में एक लाख 73 हजार 492 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 78 लाख 10 हजार 564 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2326 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 23,471 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 10,934 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2228 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मे अपना ईलाज करा रहे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,93,228 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 94.09 प्रतिशत हो गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन पर लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले साल तक कोविड-19 की वैक्सीन आ जायेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर रही है। इसके लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था करनी है उसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब तक इसकी कोई दवा न आ जाए तब तक अपना बचाव करें। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मॉस्क पाये जाने पर 500 रूपये दण्ड स्वरूप वसूला जा रहा है, इसलिए सभी से अपील है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करे, नियमित हाथ धोएं तथा उचित दूरी बनाये रखें।

Previous articleKGMU : खरीद गड़बड़ी पर जांच शुरू
Next articleऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here