लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में खरीददारी तथा नियुक्ति में हुई गड़बड़ियों के आरोप पर जांच कराने के आदेश दे दिये है। गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करने का दावा केजीएमयू प्रशासन कर रहा है।
केजीएमयू में लगातार उपकरणों व विभिन्न प्रकार के संसाधनों की खरीद में लगातार गड़बड़ी का आरोप लगा है। इसके अलावा यह आरोप लगाया गया है कि नियुक्ति में मनमाने तरीके से अधिक उम्र के लोगों को तैनाती दी गयी, जब कि इसकी आवश्यकता नहीं थी। बताते चले कि अम्बेडकर निवासी समाजसेवी ने नियुक्ति व खरीद में गड़बड़ी की शिकायत शासन स्तर पर की थी। इस शिकायत के बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में उपकुलसचिव डा. कलीम अहमद, वित्त एवं लेखाधिकारी प्रियंका द्विवेदी है। कमेटी ने तेजी से काम करते हुए आरोप पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है। इस बारे में केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर का कहना है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।