लखनऊ। कोरोना संक्रमण का प्रकोप राजधानी में कम होता जा रहा हंै। सोमवार को 307 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला है, जब कि 457 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो रहा है, लेकिन इससे बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते रहना होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6261 लोगो के सैम्पल लिये गये। सोमवार की जांच रिपोर्ट में 307 कोरोना के मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें 87 मरीजों को एम्बुलेंस का आवंटन किया गया। इनमेय देर शाम तक 53 मरीजों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जब कि 34 मरीजों को होम आइसोलेशन में जाने का अनुरोध किया है। इस प्रकार राजधानी में सक्रिय होम आइसोलेशन के मरीजों की संख्या 3160 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने वाली इंदिरा नगर व गोमती नगर में लगातार कम होते मरीजों के कारण राहत की सांस ली है। इन क्षेत्रों के जांच केन्द्रों पर कम संख्या में जांच कराने के लिए मरीज आ रहे है। आज इंदिरा नगर 27, आलमबाग 16, गोमती नगर 23, मड़ियांव 14, रायबरेली रोड 28, अलीगंज 10, चौक 19, तालकटोरा 11, विकासनगर 10, जानकीपुरम 12, कैन्ट 16, महानगर 12, हसनगंज 15 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।