लखनऊ। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती काफी संख्या में मरीजों की हालत लगातार गंभीर बनी है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से 17 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें लखनऊ के छह मरीज है, जबकि गैर जनपदों के ग्यारह मरीज शामिल है।
राजधानी के विभिन्न कोविड -19 हास्पिटलों में भर्ती चल रहे छह कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इनमें केजीएमयू में लखनऊ के चालीस वर्षीय मरीज कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को हेड इंजरी थी। गैर जनपदों में श्रावस्ती निवासी 64 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को हार्ट फेल्योर होने के कारण मौत हो गयी। बाराबंकी निवासी 74 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मरीज को कोरोना संक्रमण के अलावा मधुमेह आैर हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। अयोध्या निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। सुल्तानपुर निवासी 44 वर्षीय पुरु ष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। मरीज को लिवर की भी समस्या बनी हुई थी। सुल्तानपुर के ही एक आैर मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी।
गैर जनपदों में वाराणसी, सीतापुर, अमेठी, गोरखपुर, आजमगढ़, बहराइच में क्रमश: एक- एक मरीज की मौत हुई है।