चयनित आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी

0
790

 

Advertisement

 

लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बुधवार को आयुष विभाग में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए। सभी चिकित्सकों को पारदर्शी मेरिट आधारित तरीके से ऑनलाइन ही डिस्पेंसरी आवंटन भी किया गया।
मा.मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों के 517 और होम्योपैथिक चिकित्सकों के 575 पदों पर नियुक्ति की गई थी, जिन्हें विभाग द्वारा नियुक्ति दी गई है।
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आपदाकाल है, प्रदेशवासियों को उनकी सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्हें अपने चिकित्सकीय कौशल व सेवा के माध्यम से प्रदेश को कोरोना की इस विकट आपदा से बाहर निकालना है। सभी चिकित्सक युवा हैं और वे सभी अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण मनोयोग से काम करें, जिससे आम लोगों की आयुष विधा और योगी सरकार के प्रति विश्वास और बढ़े। इस मौके पर आयुष विभाग के विशेष सचिव एवं मिशन निदेशक राज कमल ,आयुर्वेदिक निर्देशक डॉ एस एन सिंह ,होम्योपैथिक निदेशक डॉ मनोज कुमार मौजूद रहे।

Previous articleराजधानी के कई VIP इलाकों में बिजली गुल
Next articleOxygen उपलब्धता के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here