कोविड-19 वार्ड में तैनात नर्स की मौत

0
2358

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोविड-19 वार्ड में तैनात नर्स कंचन चौहान की मौत हो गई। नर्स ड्यूटी के बाद क्वॉरेंटाइन में थी जहां उसको कार्डियक प्रॉब्लम शुरू हुई और उसे लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कंचन चौहान की कोविड-19 की जांच हुई थी कि नहीं हुई थी। फिलहाल उनकी ड्यूटी कोविड-19 वार्ड में चल रही थी और ड्यूटी पूरी करने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था। चर्चा है कि कंचन चौहान को पहले से ही कार्डियक की प्रॉब्लम थी और क्वारंटाइन के दौरान और नहीं फिर दिक्कत हुई और लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई । जबकि यह भी चर्चा है कि कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी के दौरान वह संक्रमित हो गए और उन्हें लक्षण नहीं दिखाई दिये।

Previous articleFirst time parathyroid gland surgery with laparoscopy technique
Next articleट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट,तीनो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं प्रदेश के फार्मेसिस्ट- सुनील यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here