Advertisement
लखनऊ। कोरोना संक्रमण से परिवहन विभाग के आरटीओ राजेश गंगवार की मौत हो गई। वर्तमान में राजेश गंगवार झांसी में तैनात थे और लंबे समय तक राजधानी लखनऊ में भी तैनात रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार आरटीओ राजेश गंगवार को कोविड-19 संक्रमण होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था किसी हद तक ठीक हो जाने के बाद अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी और वह एक निजी कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती चल रहे थे , जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें राजधानी में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। यहां प्रतिदिन औसतन एक हजार के आसपास मरीज संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि ठीक होने दर भी बढ़ रही है। आवासीय कॉलोनी इंदिरानगर गोमती नगर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।