Big news so far….

0
688

 

Advertisement

   

   

 

 

 अब तक की बड़ी खबरें           date12.9.20

 1-पांच महीने बाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंची

नई दिल्ली से लगभग पांच महीने 17 दिन बाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची। दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी की लहर। टिकट के लिए मची मारामारी-

2- इनामी बदमाश कोलकाता में गिरफ्तार

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश का 50 हजार का इनामी बदमाश सुरेंद्र कालिया कोलकाता में गिरफ्तार…
3गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे का निधन

प्रसिद्ध भजन फिल्मी गीत गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे का सिंगापुर में निधन हो गया है। सिंगापुर में उनका किडनी का इलाज चल रहा था। अपनी मां की तरह ही उन्होंने भी गायन क्षेत्र में भजन गाकर अपनी पहचान बना ली थी और भविष्य में इसी क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने की कोशिश शुरू कर दी थी।
4- स्वाइन फ्लू का बढ़ा प्रकोप

लखनऊ -राजधानी में स्वाइन फ्लू का बढ़ा प्रकोप, कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा, अबतक राजधानी में 66 मरीज आए सामने, सरकारी अस्पतालों में जांच के इंतजाम नहीं, अस्पतालों में नहीं है स्वाइन फ्लू की वैक्सीन।
5-अमीनाबाद में व्यापारियों का प्रदर्शन 

लखनऊ-अमीनाबाद में व्यापारियों का प्रदर्शन , बड़ी संख्या में व्यापारी कर रहे प्रदर्शन, अमीनाबाद चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात, पटरी दुकानदारों को जमीन देने का विरोध, जिला प्रशासन ने जमीन की है अलॉट, नाराज व्यापारियों ने बाजार किया बंद.
6- खाते से 1.15 लाख उड़ाए

लखनऊ -3 महिलाओं के खाते से 1.15 लाख उड़ाए, फर्जी दस्तखत कर डाकघर से निकाली रकम, इंदिरा नगर के अमराई गांव डाकघर का मामला, डाकपाल ने फर्जी हस्ताक्षर से निकाली धनराशि, अधिकारी के निरीक्षण में खुलासा, अधिकारी ने डाकपाल पर मुकदमा दर्ज कराया, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का मामला।

Previous articleDrugs connection में सारा अली खान का नाम, फिल्म जगत में मचा हड़कंप
Next articleस्वामी रामभद्राचार्य ने कोरोना को दी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here