Kgmu : 500 बिस्तरों का कोविड-19 हास्पिटल, बनेगा रिकार्ड

0
882

 

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 500 बिस्तरों का डेडिकेटेड कोविड-19 हास्पिटल शुरू करने के साथ ही रिकार्ड बनाने जा रहा है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि दस दिन में यह हास्पिटल चरणबद्ध तरीके संचालित किया जाने लगेगा। अभी इतने बिस्तरों वाला डेडिकेटेड कोविड-19 हास्पिटल का संचालन कहीं नहीं हो रहा है। खास बात यह है कि इसमें दो सौ बिस्तरों का क्रिटकल केयर यूनिट होगा। अभी तक 100 बिस्तरों का क्रिटक ल केयर यूनिट कोविड मरीजों के लिए जल्द शुरू किया गया था।
 

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश शुक्रवार को केजीएमयू पहुंचे और केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेट जनरल डा. बिपिन पुरी के साथ यहां पर कोविड-19 उपचार एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान क्रिटिकल केयर बैड की क्षमता वृद्धि को लेकर विचार विमर्श किया गया। विशेषकर उपचार के दौरान आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, स्वच्छता इत्यादि पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। यहां पर अधिक से अधिक कोविड-19 रोगियों के उपचार हेतु आवश्यकता अनुसार पैरामेडिकल मानव संसाधन की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।
केजीएमयू कुलपति द्वारा चरणबद्ध तरीक़े से आगामी दस दिनों में पाँच सौ बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल प्रारम्भ करने पर सहमति व्यक्त की गयी , जिसमें 200 बेड क्रिटिकल केयर के होंगे।

Previous articleराजधानी में Broken record1181 कोरोना संक्रमित
Next articlePGI country’s first institute examines corona in 6241 patients in 24 hours

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here