छापा मारकर जानकारी ली ऑक्सीजन निर्माण की

0
1343

लखनऊ । जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं अग्निशमन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आज आॅक्सीजन सिलिण्डर की उपलब्धता एवं मूल्य नियन्त्रण की जानकारी के लिए छापा डाला । संयुक्त टीम में मनोज कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) मण्डल, बृजेश कुमार, माधुरी सिंह, औषधि निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं शिवराम यादव, अग्नि शमन अधिकारी शामिल थे । संयुक्त टीम ने सरोजनीनगर में आॅक्सीजन सिलिण्डर की उपलब्धता एवं एवं मूल्य नियन्त्रण के सम्बन्ध में तथा आॅक्सीजन निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मेसर्स मुरारी गैसेज, स्थित स्कूटर इण्डिया एन्सीलरी इस्टेट नादरगंज में मौके पर 60 मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर की फिलिंग की जा रही थी, यहां 120 मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर मौके पर भरे पाये गये तथा 182 मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डरमौके पर खाली पाये गये।

Advertisement

 

छापे में 59 कामर्शियल आॅक्सीजन सिलेण्डर खाली पाये गये, फर्म ने जानकारी दी विगत चार दिनों से केवल मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर ही भरे जा रहें हैं, कामर्शियल आॅक्सीजन सिलेण्डर की रिफिलिंग नही की जा रही है। मौके पर भरी जा रही मेडिकल आॅक्सीजन की शुद्धता 99.7 प्रतिशत पायी गयी। फर्म पर मौके पर 15000 क्यूबिक लीटर लिक्विड आॅक्सीजन उपलब्ध पाया गया। फर्म द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 40 से अधिक चिकित्सालयों एवं नर्सिग होम को मेडिकल आॅक्सीजन की सप्लाई उनकी मांग पर की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत निर्माता फर्म को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वर्तमान में केवल मेडिकल आॅक्सीजन गैस का निर्माण की किया जाय तथा अग्रिम आदेशों तक कामर्शियल आॅक्सीजन गैस का निर्माण प्रतिबंधित किया गया। अग्निशमन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था एन.बी.सी. के मानक के अनुसार नहीं पायी गई, जिसे मानक के अनुसार स्थापित करने हेतु फर्म मालिक ने 45 दिवस की मांग की गई, जिसके क्रम में फर्म मालिक को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था मानक के अनुसार पूर्ण करें। निर्माता फर्म द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हमारी मेडिकल आॅक्सीजन की यूनिट पूरी तरह से तैयार है ,उनकी फर्म द्वारा प्रतिदिन लगभग 500 मेडिकल आॅक्सीजन की फिलिंग कर सकती है। वही निरीक्षण के दौरान सरोजिनी नगर स्थित मेसर्स परेरहट इन्डस्ट्रियल इण्टरप्राइजेज प्रा.लि. यू.पी.एस.आई. डीसी इन्डस्ट्रियल ऐरिया में मौके पर 24 मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर की फिलिंग की जा रही थी, 175 मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर मौके पर भरे पाये गये तथा 182 मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर मौके पर खाली पाये गये, 70 कामर्शियल आॅक्सीजन सिलेण्डर भरे पाये गये, मौके पर भरी जा रही मेडिकल आॅक्सीजन की शुद्धता 99.6 प्रतिशत पायी गयी। फर्म पर मौके पर लिक्विड आॅक्सीजन उपलब्ध नहीं पाया गया। आॅक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के उपरान्त कामर्शियल आॅक्सीजन गैस का निर्माण व विक्रय किया जाय। अग्निशमन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था एनबीसी के मानक के अनुसार नहीं पायी गई, जिसे यथाशीघ्र मानक के अनुसार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मेसर्स अवध आॅक्सीजन प्रा. लि., तालकटोरा इन्डस्ट्रियल ऐरिया ऐशबाग मौके पर तीन भरे मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर पाया गया तथा दो छोटे मेडिकल आॅक्सीजन सिलेण्डर मौके खाली पाया। फर्म द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा रेलवे, ऐयरपोर्ट आॅक्सीजन सप्लाई की जाती है, सीधे हाॅस्पिटल को आॅक्सीजन सप्लाई नहीं की जाती है । फर्म को कोविड चिकित्सालयों की मांग पर मेडिकल आॅक्सीजन की सप्लाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
:

Previous articleकोरोना संक्रमण से 11 मौत
Next articleयहां से स्टंट डाल कर दिमाग में रोक दिया रक्तस्राव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here