कोरोना से 2 मौत

0
864

 

Advertisement

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। राजधानी में आज कुल 2 मौतें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हुई, इनमें एक मौत लखनऊ की है दूसरी अन्य जनपद की। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया चौक निवासी 35 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मौत हो गई। महिला मरीज काफी गंभीर हालत में आई थी। वह प्रसूता की और उसका गर्भाशय फट गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

दूसरी मौत लखीमपुर निवासी नवजात शिशु की हुई। 9 दिन का यह नवजात शिशु काफी कम वजन का था। इसके अलावा उसको और कई बीमारियां भी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। डॉ सुधीर ने बताया अन्य जनपदों से मरीज काफी गंभीर हालत में आ रहे हैं। केजीएमयू विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करके हर संभव बचाने का प्रयास किया जाता है। अक्सर मरीज कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित होता है जो उसकी मौत का कारण बनता है।

Previous articleCovid- 19: इलाज में हो दिक्कत, यहां करें संपर्क
Next articleअस्पताल में लापरवाही काआरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here