एंटिजन किट की कमी,जांच के लिए लोग परेशान

0
678

सीएमओ डॉ. आरपी सिंह – किट की कोई कमी नहीं

Advertisement

News-राजधानी में कोरोना संक्रमण की तेज जांच के लिए रैपिड एंटिजन टेस्ट से टेस्टिंग की जा रही है. लेकिन डिमांड से कम किट मिलने की वजह से सीएचसी, बीएमसी से लेकर हॉस्पिटल तक में एंटीजन किट खत्म हो गई है. ऐसे में सैकड़ों लोगों की जांच नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से लोगों को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटकना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की जल्द जांच के लिए एंटिजन किट से टेस्टिंग की जा रही है. जिसके तहत हॉस्पिटल में भर्ती के लिए आने वाले मरीज से लेकर जेल जाने से पहले लोगों की कोरोना जांच एंटिजन किट के माध्यम से की जाती है. लेकिन सीएचसी, बीएमसी, सिविल हॉस्पिटल और बलरामपुर हॉस्पिटल में एंटिजन किट खत्म हो गई है. सभी जगह से किट की मांग की गई है लेकिन बुधवार तक किट उपलब्ध नहीं हो सकी है.

 

सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की डेली एंटिजन किट से 30-50 तक जांच होती है. वहीं किट खत्म होने से यहां मरीजों की जांच ठप हो गई है. करीब एक हजार किट की डिमांड की गई है, लेकिन मांग के अनुरूप किट अभीतक नहीं मिल पाई है. वहीं बलरामपुर हॉस्पिटल में भी डेली 30-40 एंटिजन किट से जांच होती है. लेकिन यहां भी जांच ठप है. जितनी किट की डिमांड की जाती है उससे कम ही मिलती है.

एंटिजन किट की कमी को लेकर सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि किट की कोई कमी नहीं है. सभी टीम को एंटिजन किट दी जा रही है. हमारे पास पर्याप्त किट का स्टॉक है.

Previous articleमेडिसिन मार्केट में छापा , देखी इस दवा की उपलब्धता
Next articleकोविड-19 के इलाज में यह जानकारी बहुत जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here