लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण से कुल 8 मौतें हो गई , जिनमें 4 मौतें लखनऊ से हैं और चार मौतें अन्य जनपदों से हैं। यही नहीं राजधानी में आज कोरोना के 671 मरीज मिले हैं
। राजधानी में कोरोना का संख्या लगातार बढ़ता जा रही है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लखनऊ निवासी 59 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था। मरीज को डायबिटीज के अलावा श्वसन संबंधी बीमारी थी। जो मौत का कारण बना गया। लखनऊ के ही दौला कदम निवासी 50 वर्षीय पुरुष की आज मौत हो गई। मरीज को 12 अगस्त को भर्ती कराया गया था, मरीज को लिवर की बीमारी भी थी, लेकिन मरीज की मौत रेस्पिरेट्री फैलियर होने के कारण हो गई। वही डालीगंज निवासी 42 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज के श्वसन तंत्र तंत्र भी निष्क्रिय होने लगा था। इसी प्रकार बांगरमऊ निवासी 80 वर्षीय पुरुष की संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को डायबिटीज की बीमारी भी थी। इलाज के दौरान रेस्पिरेट्री फैलियर होने के कारण मरीज की मौत हो गई। केजीएमयू में ही कानपुर निवासी 32 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को 11 अगस्त को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज की किडनी फील हो रही थी । इसी के साथ उसे हार्ट अटैक हो गया और उसकी मौत हो गई।
इसी प्रकार चिनहट निवासी 54 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण के साथ ही टीबी जैसी कई जटिल बीमारियां थी। जो कि मौत का कारण बनी है। इसी प्रकार अयोध्या निवासी 3 दिन की नवजात शिशु आज हो गई। शिशु की जटिल बीमारी के कारण मौत हो गई। इसी प्रकार उरई निवासी 55 वर्षीय पुरुष की आज मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के अलावा किडनी की बीमारी भी थी। मरीज को 6 अगस्त को भर्ती कराया था। इसके अलावा राजधानी में 671 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। इनमें ज्यादातर मरीज इंदिरा नगर गोमती नगर पुराने लखनऊ सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों के है। लगातार बढ़ते मरीजों के कारण राजधानी में कोविड-19 के अस्पताल के बिस्तर फुल हो गए हैं।