6 कोरोना मरीजों की मौैत

0
787

लखनऊ। शनिवार को कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई । संक्रमण से मरने वाले मरीजों में दो लोहिया संस्थान तथा तीन केजीएमयू के हैं। केजीएमयू में संक्रमण से मरे मरीज दूसरे जिलों के निवासी हैं। अब राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है।
लोहिया संस्थान में गोमती नगर निवासी 80 वर्षीय मरीज को किडनी की बीमारी के अलावा अन्य बीमारी भी चपेट में थीं। कोरोना पॉजीटिव आने के बाद 8 दिन पहले लोहिया संस्थान के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । डॉक्टर के अनुसार संक्रमण के इलाज के अलावा उनकी डायलिसिस भी चल रही थी। संक्रमण के इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।

Advertisement

इसी प्रकार ऐशबाग निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज को भी लगभग 1 सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि दोनों मरीज की हालत काफी क्रिटिकल बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेंटर पर भर्ती किया गया था, लेकिन बचाया जा नहीं जा सका। किडनी और क्रोनिक लिवर डिजीज होने की वजह से शुक्रवार देर शाम उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सात अगस्त को रेफर होकर पहुंचे पृथ्वीपालगंज निवासी 21 वर्षीय मरीज की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार मरीज को हार्ट में वाल्व की समस्या थी, लेकिन इलाज के दौरान रेस्पेरेटरी फेल्यिर की वजह से मौत हो गई। यहीं पर सरायकला पौंडा निवासी 50 वर्षीय मरीज को कोरोना संक्रमण होने पर एक अगस्त को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों को इलाज के दौरान मरीज को हाई ब्लड प्रेशर के साथ ही ब्रेन हैमरेज हुआ था। मरीज की शनिवार सुबह मौत हो गई। वही गोंडा के रानी बाजार निवासी आठ वर्षीय बच्चे को पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था। उसे गुर्दे की बीमारी थी। इलाज के दौरान शनिवार दोपहर बच्चे की मौत हो गई।

Previous articleशहर में 663 कोरोना संक्रमित
Next articleसीएम ने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here