सीएम हेल्प लाइन के नौ कर्मचारी फिर कोरोना संक्रमित

0
630

लखनऊ। सीएम हेल्प लाइन के लिए नौ आैर कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिला है। अलीगंज, निरालानगर, योजना भवन कालोनी में एक, पीजीआई में कर्मचारी, पीएसी के जवान में कोरोना की संक्रमण की पुष्टि की गयी है।
गोमतीनगर स्थित विभूतिखंड में साइबर हाइट में सीएम हेल्पलाइन 1076 का दफ्तर है। स्वास्थ्य विभाग ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की टीम मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन दफ्तर में 40 कर्मचारियों के नमूने लिए गए, इनमें नौ कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Advertisement

कल भी हेेल्पलाइन में नौ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण मिलने से वहां पर हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने नौ संक्रमित आये कोरोना कर्मियों के सम्पर्क में आये लोगों की जांच की तो फिर नौ लोग संक्रमित मिले है। बताया जाता है कि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर उच्च अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Previous articleकोविड -19 में 18.50 महिलाएं नहीं करा पायी गर्भपात
Next articleहेल्थ सिटी सहित नौ में कोरोना संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here