लखनऊ । शुक्रवार को एक प्रवासी समेत दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि की गयी है, इनमें से एक मुम्बई से आयी महिला (21) जो कि छठा मील स्थित कोटरा गांव की रहने वाली है। यह लोग 18 मई को मुम्बई से सपरिवार आए थे, इनमें सात लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, इनमें एक महिला में कोरोना की पुष्टि की गयी है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे लोहिया संस्थान में भर्ती कराया है। अब इस परिवार की एक महिला में कोराना पॉजिटिव मिलने से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ नरही इलाके की 48 वर्षीय महिला डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में 19 मई को भर्ती करायी गयी थी।
बुखार आैर सांस फूलने की समस्या के चलते उसमें कोरोना की आशंका जाहिर की गयी। ऐसे में उसे आइसोलेशन वार्ड मंे भर्ती किया गया था। शुक्रवार शाम को उसमें कोरोना की पुष्टि की गयी। इसके चलते उसे लोकबंधु अस्पताल शिफ्ट किया गया है। मलेशिया से आये एक 22 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिलने पर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कोरोना जांच के लिए उसके नमूने लिए गये हैं। यह युवक महराजगंज क्षेत्र का रहने वाला है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.










