न्यूज। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद अब पुणे में इलाज के लिए नयी दवा का प्रयोग करने जा रहा है। पुणे के सरकारी ससून सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के कम से कम 25 मरीजों को टोसिलीजुमैब दवा दी जाएगी, जो संक्रमण के उपचार में प्रभावी साबित हुई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह दवा उन मरीजों को दी जाएगी, जिनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है।
नगर निगम आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा कि इस नयी दवा(इंजेक्शन) की कीमत करीब 20,000 रुपये है। यह पहले चरण में 25 मरीजों को दी जाएगी आैर इसके नतीजों के आधार पर पुणे नगर निगम इसके आगे के उपयोग के बारे में फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. डी बी कदम की अध्यक्षता में विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक विशेष कार्यबल बनाया गया था, जिसने मरीजों की स्थिति बिगड़ने पर इस दवा के उपयोग की सिफारिश की।
गायकवाड़ ने कहा, ”इस दवा के उपयोग के लिये नैतिक टीम की मंजूरी मिलने के बाद, हमने पहले चरण में 25 रोगियों के लिये इसकी खरीदारी शुरू कर दी।” उन्होंने कहा कि यह दवा भारती अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी गई, जिसके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि मुंबई में नगर निकाय के अस्पताल भी कोविड-19 मरीजों के उपचार में इस दवा का उपयोग कर रहे हैं आैर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। कार्यबल ने इस दवा का उपयोग 50 साल से कम उम्र के मरीजों में करने की सिफारिश की है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.










