लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में विशेषज्ञों की टीम ने कैंसर पीड़ित मरीज को कोरोना से जंग जिताने के लिए एड़ी चोटी लगा दी। मरीज भी हिम्मत नहीं हारा आैर कोरोना को मात दे दी। केजीएमयू के डाक्टरों ने शुक्रवार को पांच मरीज डिस्चार्ज कर दिये, इन दो मरीज कार्डियक की बीमारी के साथ डायबिटीज भी पीड़ित थे। यह सभी अब कोरोना से बाजी जीत चुके है।
केजीएमयू में 14 मई को आजाद मोहाल सदन क्षेत्र से कोरोना संक्रमित 66 वर्षीय पुरुष मरीज को भर्ती कराया गया। केस हिस्ट्री के अनुसार मरीज के आहार नाल का कैंसर पीड़ित थे। इलाज कर रहे डा. डी हिंमाशु के अनुसार कैंसर पीड़ित मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इस कारण मरीज में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। रेडियोथेरेपी विभाग में डा. सुधीर सिंह मई 2019 से अगस्त 2019 तक चला था। कैंसर के इलाज के दौरान कीमो रेडियोथेरेपी दी गयी थी। मरीज का फालोअप मार्च 2020 में किया गया था। कोरोना के इलाज के दौरान यह तय करना मुश्किल था कि संक्रमण दूर हो पाएगा कि नही। डा. डी हिमाशु ने बताया कि विशेष देखरेख में मरीज का इलाज किया गया।मरीज की पिछले 48 घंटे में दो बार जांच निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसके अलावा कैं सरबाग निवासी 70 वर्षीय पुरुष को 13 मई को भर्ती किया गया था। मरीज को पहले से ही कार्डियक बीमारी थी। मरीज को हल्का बुखार आने पर भर्ती किया गया था। मरीज को भर्ती करके इलाज किया गया आैर उसकी जांच कराने में रिपोर्ट निगेटिव आयी आैर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हुसैनगंज निवासी 47 वर्षीय मरीज 12 मई को भर्ती किया गया था। मरीज की पहले कोई केस हिस्ट्री नहीं थी। इसके अलावा कैसरबाग क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित महिला को 13 मई को भर्ती किया गया था। यह भी किसी के सम्पर्क में नहीं आयी थी। कैंट से भर्ती 55 वर्षीय महिला को दो तीन वर्षो से कार्डियक की दिक्कत होने के साथ ही डायबिटीज की समस्या भी बनी हुई थी। कफ अौर बुखार की समस्या से पीड़ित होकर 16 मई को भर्ती हुई थी। 48 घंटों में दो बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। डा. पवन के अनुसार अभी 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन किया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.










