शहर में कोरोना के नये 13 मरीज

बिरहाना, सदर, सआदतगंज व चंदन हास्पिटल

0
1045

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को संदिग्ध लोगों के लिए गये नमूनों की जांच में 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें शहर में नये संक्रमित क्षेत्र बनते जा रहे बिरहाना में ही सात नये मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गये है। जबकि दो मरीज निजी अस्पताल में डायलिसिस के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जब कि हॉटस्पाट बने सदर के कसाईबाड़ा में भी दो मरीज पाजिटिव मिले है। छह मरीज तबलीगी जमात के है,यह भर्ती चल रहे है। जांच में इनकी रिपोर्ट भी दोबारा पाजिटिव आ गयी है।राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 187 पहुंच गयी है।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 196 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच के लिए केजीएमयू भेजा है। दूसरी तरफ अन्य टीम ने कोरोना के लिए स्क्रीनिंग अभियान के तहत आदर्श नगर, रानीनगर, अलमास सिटी, फरीदी नगर क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 99 टीमों ने 9110 घर का भ्रमण हुए 42443 जनसंख्या को आच्छादित किया गया।

हॉट स्पाट इलाकों की लगातार स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज की जांच रिपोर्ट में कुल 19 पॉजिटिव कोरोना मरीजों में 15 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। इन सभी को विभिन्न स्थानों पर बनाये गये कोविड अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा सबसे ज्यादा सात मरीज बिरहाना क्षेत्र में लोगों के लिये गये नमूनों की जांच में मिले है। बताते चले कि यहां पर कल एक केबिल संचालक में कोरोना की पुष्टि के बाद क्षेत्र में सैम्पल लिये थे। माना जा रहा है कि उक्त मरीज के सम्पर्क में आने के कारण संक्रमित हो गये हैं। इसके अलावा हॉट स्पाट इलाका सदर के कसाईबाड़ा और सआदतगंज में दो-दो मरीज मिले हैं।

दूसरी तरफ दो मरीज फैजाबाद रोड स्थित चंदन हॉस्पिटल में पाये गये। यह दोनों हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट में भर्ती थे। जहां निजी पैथालॉजी की जांच में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई। इनमें एक मरीज गोमती नगर विस्तार क्षेत्र का निवासी है आैर दूसरा गैर जनपद का है। पाजिटिव मिलने के बाद डायलिसिस यूनिट ओपीडी एवं आईपीडी यूनिट (नए मरीज ) के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि चंदन हॉस्पिटल में भर्ती समस्त मरीजों एवं समस्त कर्मचारियों के जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं। इन इसके साथ ही हॉस्पिटल में सेनेटाइज तथा आइसोलेट करते हुए किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने और अंदर आने पर रोक लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना संक्रमण: सब्जी व फल को ऐसे करें साफ
Next articleमलेरिया के खिलाफ जंग 20 साल हो सकती है बैक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here