एम्स के गैस्ट्रो विभाग के 40 डाक्टर व नर्सिग कोरेंटाइन

0
807

न्यूज। एम्स के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टरों आैर नर्सों समेत करीब 40 चिकित्साकर्मियों को, उनके साथ काम कर रहे 30 वर्षीय एक पुरुष नर्स के कोविड-19 से संक्रमित पाए गये है। इसके बाद सभी को कोरेंटाइन में जाने की सलाह दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नर्स के संक्रमित होने का पता चलते ही उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई आैर इसके तहत 40 स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही वार्ड के कुछ मरीजों की भी संक्रमण के लिये जांच की गई। एक डॉक्टर ने कहा, ”अब तक 22 लोगों की जांच के नतीजे निगेटिव आए हैं जिनमें आईसीयू में भर्ती चार मरीज भी शामिल हैं। अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है।””

Advertisement

डॉक्टर के मुताबिक, नर्स को शनिवार को बुखार था आैर उसने उसी शाम एम्स कर्मचारियों के क्लीनिक में फोन पर डॉक्टर से संपर्क किया था। उसे जांच के लिये सोमवार को आने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा, ”सोमवार को उसका अवकाश था, अत: वह जांच के लिये बुधवार को आया आैर बुधवार रात को ही उसके संक्रमित होने का पता चला। सभी को बृहस्पतिवार को इस बारे में पता चला।” पुरुष नर्स यहां छतरपुर इलाके का रहने वाला है आैर उसका एम्स में इलाज चल रहा है।

इससे पहले दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में मेस को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया था क्योंकि मेस से जुड़ी एक आहार विशेषज्ञ कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी। एनएलजेपी अस्पताल दिल्ली का कोविड-19 समर्पित अस्पताल है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमलेरिया के खिलाफ जंग 20 साल हो सकती है बैक
Next articleकोरोना: सूती कपड़े के साथ शिफॉन या सिल्क मिलाकर बनाया गया मास्क बेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here