लखनऊ। कोरोना पाजिटिव गोमती नगर निवासी सेवा के रिटार्यड कर्नल आैर उनकी पत्नी सेना के बेस हास्पिटल में भर्ती है। विशेषज्ञों के अनुसार के दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बीते बारह घंटे में राजधानी के अलावा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 82 नमूने जांच के आये, इसकी जांच में एक गैर जनपद के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वही केजीएमयू में भर्ती सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।
गोमती नगर निवासी सेना रिटार्यड कर्नल को भी कोरोना पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल उन्हें व उनके परिवार को सिविल अस्पताल में कोरेंटाइन करा दिया था। यहां पर उन्हें मिलाकर परिवार के कुल तीन लोग भर्ती हुए। सुबह रिटार्यड कर्नल को सेना के बेस हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। जब कि सिविल अस्पताल में कोरेंटाइन दो लोगों की जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। बताते चले कि यह दोनों को महिला डाक्टर के सास -ससुर है। महिला डाक्टर तो ठीक होकर घर पर आइशोलेशन में है। सास- ससुर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। 14 दिन से अधिक हो जाने के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है।
उधर केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह का कहना है कि बुधवार शाम को 25 नमूने पहुंचे थे। बृहस्पतिवार की सुबह सभी की जांच रिपोर्ट आने पर बस्ती के रहने वाले युवक 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जब कि अन्य 24 नमूने की रिपोर्ट नेगेटिव बनी रही। वही शाम को 57 नमूनों की जांच हुई, लेकिन इसमें कोई भी नेगेटिव नही है। डा. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू में पहले से भर्ती सभी सात मरीजांे की हालत स्थिर बनीं हुई है। बताते चले कि भर्ती मरीजों यू तो हालत स्थिर है, लेकिन इन सभी कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव लगातार नही आ रही है।
कनिका की हालत स्थिर बनी है
एसजीपीजीआई में भर्ती कराई गई बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की हालत ठीक है, लेकिन अभी उसकी कोई भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है। वह खाना पीना सामान्य रूप से ले रही हैं और किसी विशेष तरह की दिक्कत नहीं है। उधर पीजीआई में भर्ती कराए गए पांच अन्य मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । तीन मरीजों को घर पर में रहने की सलाह दी गई है। एक मरीज में कोराना के लक्षण पाए जाने पर उसे भर्ती कर लिया गया है, उसकी जांच कल कराई जाएगी।
सीएमओ डॉ नरेंद अग्रवाल ने बताया की दो अप्रैल 2020 को करोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 21 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया। जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया, जबकि बुधवार को 37 लोगों का सैंपल टीम द्वारा लिया गया था, जिसमें सभी के परिणाम नेगेटिव पाए गए ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.