युवा तमिल अभिनेता सेथुरमन, जो एक त्वचा विशेषज्ञ भी थे, कार्डियक अरेस्ट के बाद चेन्नई में निधन हो गया। वह 36 वर्ष के थे। सेथुरमन ने कन्ना लड्डू थिन्ना आसैया में संथानम और विशाखा सिंह के साथ अपनी शुरुआत की। उन्होंने वलीबा राजा, 50/50 और सक्का पोडु पोडु राजा जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
Advertisement
सेथुरमन अभिनेता संथानम के करीबी दोस्त थे जिन्होंने फिल्मों में सेतुरमन को एंट्री दिलाई। संथानम ने ट्विटर पर भी इस पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मै प्रिय मित्र डॉ सेतु के निधन पर पूरी तरह से स्तब्ध और उदास हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”