उप्र: लाॅकडाउन में 200 किलोमीटर बाइक से पहुंच कर युवक ने लिए फेरे

0
771

सहारनपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में एक युवक 200 किलोमीटर मोटरसाइकिल से सफर तय कर अपनी दुल्हन से फेरे लेने के लिए पहुंचा। अमरोहा जिले के धनौरी माफी गांव निवासी युवक कपिलदेव अपना आधार कार्ड एवं शादी का कार्ड लेकर अपनी मोटरसाइकिल से करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शुक्रवार को देवबंद क्षेत्र के गांव झबीरण गांव पहुंचा।

Advertisement

दुल्हन कल्पना पुत्री स्वर्गीय सुरेश पाल और घराती दुल्हें का जुनून और साहस देखकर एक बारगी तो भौच्चके रह गए। लेकिन दुल्हे के उत्साह को देखकर दुल्हन के परिजनों ने उसका पारंपरिक ढंग से आदर सत्कार किया। बाद में वरमाला एवं उसके फेरो का बंदोबस्त किया।

इससे दुल्हन कल्पना भी खुश है कि उसका जीवन साथी इतनी दूर से तमाम मुश्किलात का सामना करते हुए उससे विवाह बंधन में बंधने के लिए उनके पास पहुंचा। ग्रामीणों ने सरकारी नियमों और सावधानियों का ध्यान रखते हुए विवाह की सभी रस्में पूरी की।

Previous articleजिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी पूरी क्षमता से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा : राज महाजन
Next articleब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कोरोना जांच पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here