लखनऊ। किंग जाज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोविड- 19 ( कोरोना वायरस) के जांच के लिए आये नमूनों में लखनऊ का कोई मरीज पाजिटिव नहीं मिला है। प्रदेश भर से आये लगभग तीस नमूनों में पीलीभीत व कानपुर का मरीज पाजिटिव पाया गया है। लगातार तीसरा दिन है कि लखनऊ का कोई भी मरीज अभी तक पाजिटिव नहीं मिला है। केजीएमयू में भर्ती सात कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अभी किया जा रहा है।
केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी में अभी तक प्रदेश भर के 1027 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर के मुताबिक अभी तक इनमें 988 नमूनों की जांच की चुकी है, जिनमें 19 पाजिटिव तथा 970 निगेटिव नमूने आये है। जब कि अभी जांच प्रक्रिया में 39 नमूने चल रहे है। प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि सोमवार को लगभग तीस नमूने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये थे, जिनकी जांच में पीलीभीत की एक महिला तथा कानपुर का एक मरीज पाजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि खुशी बात यह है कि आज तीसरे दिन भी लखनऊ का कोई मरीज पाजिटिव नही पाया गया है। केजीएमयू में भर्ती सात मरीजों का इलाज चल रहा है।
उधर सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में खुर्रम नगर में पाये गये तीन मरीज कोरोना के बाद मानक के अनुसार क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। बताया जाता है कि इसके अलावा चर्चित गायिका कनिका कपूर की पार्टी में जाने वाले लोगों की लिस्ट लगभग बन चुकी है। इन सभी का मोबाइल लेकर सम्पर्क करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमों को लगा दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.