14 लोगों को घर नजर बंद करके भेजे गये जांच के लिए गये नमूने

0
570

लखनऊ। एक और कोरोना संक्रमित युवक की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स के अधिकारियों ने आनन-फानन में युवक के संपर्क में आए 14 लोगों के नमूने शनिवार को टीम ने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया है। स्वास्थ्य टीम के अधिकारियों ने टीम ने जांच के लिए नमूने लिए लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वह घर में ही रहेंगे आैर बाहर नहीं निकलेंगे। यही नहीं टीम खुद कड़ी निगरानी कर रही है। सभी परिजनों को भी निर्देश दिया है कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती है। दूसरों के सम्पर्क में नहीं आये। यही नहीं जांच रिपोर्ट आने तक स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है कि यह घरों के बाहर नहीं जा सके।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी के अनुसार इन्दिरा नगर के सेक्टर-16 में संक्रमित मिले युवक (20) के संपर्क में अब तक 14 लोग आ चुके है। सीएमओ की ओर से गठित टीमों ने इन सभी 14 लोगों का शनिवार को ही नमूना ले लिया आैर जांच के लिए केजीएमयू की लैब में भेज दिया हैं। यही नही युवक के परिजनों के शामिल पांच लोगों समेत 14 लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उन्हें घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी गयी है। इनकों बाहर निकलने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आफ द रिकार्ड स्थानीय थाने की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमों ने इन सभी को कड़ी निगरानी में रखा है। जांच रिपोर्ट पुष्टि आने तक इन्हें कहीं आने-जाने नहीं दिया जाएगा।

लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि अब तक लोकबंधु में आठ लोगों को भर्ती करके जांच की जा चुकी है। किसी भी संदिग्ध में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। सीएमओ कार्यालय की टीम ने काकोरी सीएचसी और काकोरी ब्लॉक में जागरुकता अभियान चलाया। यहां पर सीएमओ कार्यालय से जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, काकोरी सीएचसी के अधीक्षक डॉ. उमाशंकर लाल, यूनीसेफ से सौरभ ने ब्लॉक प्रमुख, कई गांव के प्रधानों व क्षेत्रीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया। उन्हें बताया कि खांसते, छींकते समय रुमाल, गमछा आदि का इस्तेमाल करें। भीड़ में जाने से बचें। बीमारी होने या लक्षण लगने पर तुरंत ही सरकारी डॉक्टर से जांच कराएं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleऋषिकेश एम्स की उपलब्धियां प्रशंसनीयः अमित शाह
Next articleमास्क और सेनेटाइजर की जांच के लिए 60 दुकानों पर छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here