लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब न्यू ओपीडी स्थित सीटी स्कैन यूनिट में संदिग्ध कोरोना का मरीज जांच कराने के लिए पहुंच गया। यह मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती था आैर गले का सीटी स्कैन कराने पहंुचा था। लक्षण मिलने के बाद मरीज को जांच के लिए भेजने के बाद सीटी स्कैन को विसंक्रमित करके दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जब तक सीटी स्कैन बंद किया जाता, तब तक कुछ मरीजों की जांच की जा चुकी थी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर के अनुसार मरीज की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
बताया जाता है कि 22 वर्षीय महिला मरीज बुखार की शिकायत केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंची। यहां पर मेडिसिन विभाग में उसको भर्ती किया गया। जहां मरीज ने गले में दिक्कत बतायी, तो डाक्टरों ने उसे सीटी स्कैन कराने के लिए भेज दिया।
महिला मरीज सीटी स्कैन जांच कराने के लिए न्यू ओपीडी स्थित सीटी स्कैन यूनिट पहुंच गयी। यह मंिहला मरीज स्ट्रेचर पर जांच कराने के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान डाक्टरों को महिला मरीज में गले में संक्रमण की आशंका लगी आैर अन्य कोरोना के लक्षण दिखायी दिये, तो उनमें हड़कम्प मच गया। डाक्टरों ने इसकी जानकारी कोरोना के आइशोलेशन वार्ड के डाक्टरों को दी। मरीज को कोरोना की जांच के लिए आइशोलेशन वार्ड भेज दिया गया। उधर जब तक मरीज की जांच के लिए नमूना लेकर भेजा जाता, तब तक सीटी स्कैन में कुछ मरीजों की जांच की जा चुकी थी। आइशोलेशन में जांच के लिए नमूना गया। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर के अनुसार मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। फिर भी सीटी स्कैन में मरीजों की हित में यूनिट को विसंक्रमित करते हुए दो दिन के लिए बंद कर दी गयी है। सोमवार से मरीजों का सीटी स्कैन शुरू किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.