लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस का दूसरा मरीज पॉजिटिव पाया गया है। यह पॉजिटिव मरीज पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। बताया जाता है यह मरीज इंदिरानगर निवासी है । मरीज पहले संदिग्ध होने पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस के लक्षण लगने पर मरीज को बीती रात किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
जहां पर उसकी जांच पॉजिटिव आई है। इलाज कर रहे डॉक्टर डी हिमांशु के अनुसार लगभग 22 वर्षीय युवक महिला डॉक्टर का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है और यह इंदिरानगर निवासी है। फिलहाल इस युवक की हालत अभी स्थिर बताई जाती है और उसके परिजनों की भी जांच कराई जा रही है। बताते चलें स्वास्थ विभाग ने महिला डॉक्टर पॉजिटिव आने के बाद उनके करीबी और उनके संपर्क में आने वाले सभी रिश्तेदार व संपर्क में आने वालों लोगों की जांच कराना शुरू कर दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.