चीन से ई-वीजा पर इंडिया आने पर प्रतिबंध

0
682

न्यूज। नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने चीनी नागरिकों तथा वहाँ रह रहे विदेशी नागरिकों के ई वीजा पर भारत आने पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। पहले से जारी ई-वीजा को भी रद्द कर दिया गया है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि हाल के घटनाक्रम के चलते चीन से ई वीजा पर भारत की यााा करने पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रोक लगायी जा रही है। परामर्श में कहा गया है कि यह रोक चीन के नागरिकों और वहां रहने वाले अन्य देशों के नागरिकों दोनों पर लागू होगी।

Advertisement

दूतावास ने कहा है कि पहले से जारी ई वीजा भी अब मान्य नहीं होंगे। अपरिहार्य कारणों से भारत आने वाले सभी व्यक्तियों को बीजिंग में भारतीय दूतावास या शंघाई तथा गुआंग्झू स्थित वाणिज्य दूतावासों और वीजा आवेदन केन्द्रों से संपर्क करने को कहा गया है। बताते चले कि चीन से शुरू हुये कोरोना वायरस का संक्रमण अब दुनिया के 25 देशों में फैल चुका है। दुनिया भर में 12 हजार से ज्यादा मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 99 प्रतिशत चीन से हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा 19 मामले थाईलैंड में सामने आये हैं। जापान में 17 और सिंगापुर में 16 मामले सामने आये हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब घर के पास मिलेगा इलाज, आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आगाज
Next articleजन्म के समय कम वजन बच्चों की शारीरिक क्षमता कमजोर हो सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here