ट्रामा सेंटर: 24 घंटे सीनि. डाक्टर रहेंगे मौजूद

0
539

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर में तीमारदारों व डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के बीच बढ़ती मारपीट की घटनाओं से सबक लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने अब यहां सीनियर डॉक्टरों को तैनात करने का निर्णय लिया गया। प्रतिदिन दो वरिष्ठ डाक्टरों को यहां ड्यूटी देनी होगी। हालांकि दिन में वरिष्ठ मौजूद होते है, लेकिन यह दोनों डॉक्टर 24 घंटे ट्रॉमा सेंटर में तैनात रहेंगे। मरीज व तीमारदारों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

Advertisement

बताते चले कि केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में करीब 400 बिस्तर हैं। ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का काफी दबाव है। इसकी वजह से ट्रॉमा में अव्यवस्था हावी रहती है। लगातार मरीज की मौत पर आये दिन हंगामा, मारपीट के अलावा समय पर इलाज मिलने में कठिनाई की शिकायत होती रहती है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद केजीएमयू प्रशासन ने दो वरिष्ठ डॉक्टरो की 24 घंटें ड्यूटी लगा दी है। केजीएमयू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एसएन शंखवार ने बताया कि वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। क्लीनिक व नॉन क्लीनिक विभाग के डॉक्टरों का रोस्टर बना दिया गया है। पहले दिन हड्डी रोग विभाग के डा. अभिषेक अग्रवाल और ईएनटी विभाग के डा अभिषेक बहादुर सिंह की ड्यूटी लगायी गयी है। जो डॉक्टर ड्यूटी में गैरहाजिर मिलेंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमातृ- शिशु मृत्युदर में कमी लाने में फॉग्सी की भूमिका महत्वपूर्ण : डा. प्रीती कुमार
Next articleअब घर के पास मिलेगा इलाज, आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here