लखनऊ। बसन्त पंचमी पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित शारदालय में 108वां मॉ सरस्वती पूजन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने मॉं सरस्वती का पूजन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। रंगोली प्रतियोगिता में 4 टीमों के लगभग 80 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग एवं पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश पदान करती हैं। कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के उपरांत यज्ञ, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सक, शिक्षक, एमबीबीएस के मेडिकोज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूरे प्रांगढ़ को एमबीबीएस 2018 बैच के विद्यार्थियों द्वारा एमबीबीएस 2019 बैच के विद्यार्थियों को सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से 2018 बैच के सभी मेडिकोज द्वारा बनाए गए संगठित समूह ने उत्साह से सहयोग किया। इस अवसर पर एमबीबीएस 2019 बैच के मेडिकोज के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन फिजियोलॉजी विभाग द्वारा किया गया,
जिसमें फिजिया ेलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता तिवारी, आचार्या डॉ. अर्चना घिल्डियाल तथा फिजियोलॉजी विभाग के आचार्य एव ं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नरसिंह वर्मा सहित विभाग के अन्य आचार्यो ं ने पूर्ण सहयोग एव ं मार्गदर्शन किया। इस साथ ही रंगोली प्रतिया ेगिता में 4 टीमों के लगभग 80 विद्यार्थिया ें न े प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्टून मेकिं ग प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग एव ं पॉट पेंटिंग प्रतिया ेगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में केजीएमयू के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. एएमकार ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतिया ेगिता के विज ेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.