केजीएमयू : बुजुर्गो के लिए तीन नयी सुविधा शुरू

0
598

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग में तीन नयी सेवाओं का प्रारम्भ किया गया। इससे बुजुर्गो के इलाज में गुणवत्ता सुधरने के साथ ही क्वालिटी आफ लाइफ भी मिलेगी। इन सेवाओं का संचालन विभागाध्यक्ष डा. श्रीकान्त श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया जायेगा। इन सेवाओं का उद्घाटन विभाग में आयोजित एक समारोह में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम एलबी भट्ट द्वारा किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डा. श्री कान्त श्रीवास्तव ने समारोह में कहा कि बुजुर्गो के बेहतर इलाज के लिए नयी व्यवस्था को लागू किया जाने कई लाभ मिलने लगेगा। वृद्ध रोगियों में दर्द की समस्याओं की दिक्कत दूर करके लिए हेतु वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग में पेन क्लीनिक में प्रारम्भ एसो. प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार, एसो. प्रोफेसर के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसमें वृद्ध रोगियों के लिये हफ्ते में दो दिन बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सेवा प्रारम्भ की जा रही है। चूँकि वृद्ध मरीजों को दूर से आने मे समस्या होती है, अतः इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये कम्यूनिटी जिरियाट्रिक का संचालन डा. भूपेन्द्र सिंह, एसोसियेटप्रोफेसर, वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन मे किया जायेगा।

इस क्लीनिक की ओपीडी, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजिनी नगर पर होगी। चूँकि वृद्ध मरीजो को मानसिक बीमारी के अलावा विभिन्न प्रकार की अन्य शारीरिक बीमारिया ंभी होती हैं । अतः इन बीमारियों को समझने एवं निवारण हेतु विभाग मे प्रत्येक तीन माह में एक बार डा. श्रीकान्त श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन मे पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग प्रोग्राम भी चलाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने डा. श्रीकान्त श्रीवास्तव व उनकी टीम को उपरोक्त तीनों सेवाओं के उत्तरोत्तरसफलसंचालन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

डा. भूपेन्द्र सिंह, एसोसियेट प्रोफेसर, वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने उन सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होनें समारोह मंे उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर उप कुलपति प्रो जी.पी. सिंह, अधिष्ठाता (चिकित्सा संकाय) प्रो. विनीतादास, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एस.एन. शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी.के. ओझा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleIMA का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Next articleअनियमित खानपान व दिन चर्या बढ़ा रही है यह गंभीर बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here