जीवन में लक्ष्य की स्पष्टता होना आवश्यक : चिकित्सा शिक्षा मंत्री

0
544

लखनऊ। जीवन में लक्ष्य की स्पष्टता होना अति आवश्यक है। जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता। डाक्टरी पेशा जिसे आपने चुना है वह महज़ एक पेशा नहीं है अपितु सेवा है। यह बात प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डा .राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित गांधी दर्शन एवं जन स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी में कही। एमबीबीएस छात्रों द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संस्थान के निदेशक प्रो ए के त्रिपाठी, डीन प्रो. नुजहत हुसेन एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों में महात्मागांधी के जीवन,उन के आदर्शो का पालन एवं आज के युग में उनकी नीतियों के महत्व पर प्रकाश डालना एवं छात्रों में उनको आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना था।

Advertisement

मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेडिकल छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम समाज का वह वर्ग है जहां ईश्वर के बाद डाक्टर का चेहरा देखा जाता है, क्योंकि वह उनके रोगी को परेशानी से निज़ात दिलायेगा, रोग को समाप्त करेगा, कष्ट को कम करेगा। उन्होंने महात्मागांधी के जीवन के मुख्य तत्वों : सत्य,अहिंसा,निर्भयता,सत्याग्रह, सर्वोदय,स्वच्छता,नैतिकता को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया एवं उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया। अहिंसा एक शब्द मात्र नहीं है अपितु अपने आप में पूरी परिभाषा है। उन्होंने छात्रों को अहंकार से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि मनुष्य में किसी भी बात का अहंकार होना गलत है, क्योंकि ज्ञान का अहंकार तो हो सकता है पर अहंकार का ज्ञान नहीं हो पाता जो धीरे-धीरे उसे पतन के मार्ग पर अग्रसर करता है।

उन्होंने संस्थान के सभी वर्ग से उम्मीद की, कि वह इस संस्थान को चिकित्सा जगत में अपनी चिकित्सीय सेवा, सद्भाव, एवं समपर्ण से एक नये आयाम पर ले जायेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार का सक्रिय सहयोग संस्थान के साथ सदैव रहेगा। संगोष्ठी में छात्र प्रशस्ति वर्मा एवं मृदुल वर्मा द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शो पर व्यख्यान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट कर मनोबल बढ़ाया गया। डा. अरविन्द कुमार सिंह, सह-आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा भी गांधी दर्शनपर विचार सांझा किये गये। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रो. नुज़हत हुसैन द्वारा किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयह निजी अस्पताल बंद करने का प्रस्ताव
Next articleIMA का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here