लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ब्रांच द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह (आईएमए भवन) रिवर बैंक कॉलोनी में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं सांसद कौशल किशोर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा की डॉक्टर को भगवान का दूसरा स्वरूप माना जाता है ,लोग डॉक्टर के पास बड़ी आशा और उम्मीद लेकर जाते है कि डॉक्टर के पास जाने के बाद मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।आज भी हमारे समाज मे डॉक्टर को भगवान के रूप में ही देखा जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि कभी कभी ऐसा सुनने में आता है कि निजी अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज से छोटी बीमारी के लिए भी बहुत पैसे ले लिए,जिससे मरीज के परिजन पैसा चुकाने में असमर्थ हो जाते है।ऐसी परिस्थिति में आप लोगो को ये दायित्व भी बनता है कि ऐसी कोई भी घटना हमारे सामने ना आये।आप लोग यह कार्य बहुत बेहतर ढंग से कर सकते है।
अंत मे उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देकर उन्हे भविष्य में पहले से और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महापौर संग डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष डॉ जी.बी सिंह ,वर्तमान निर्वाचित अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल ,डॉ एस. एन शंखवार ,डॉ मनोज अस्थाना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Advertisement