यह निजी अस्पताल बंद करने का प्रस्ताव

0
595

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हुई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विकासनगर स्थित रिदा अस्पताल में महिला मरीज की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थी। जांच करने वाली कमेटी ने अस्पताल को बंद कराये जाने का प्रस्ताव दिया है। अलीगंज निवासी अतुल शुक्ला अपनी मां सावित्री को गत वर्ष नवंबर महीने पर रिदा अस्पताल ले गये थे। बेटे का आरोप है कि दो दिन भर्ती रहने दौरान मरीज की हालत में सुधार हो गया था। इसी बीच डॉक्टर ने ब्लड चढ़वाने का परामर्श दिया। आरोप है कि ब्लड चढ़ाने के कु छ बुजुर्ग महिला की सांसें उखड़ने लगी थी। तीमारदारों ने इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाने के लिए कहा मगर कोई नहीं आया। इसे लेकर तीमारदारों ने हंगामा भी किया। बवाल करने पर पहुंचे डॉक्टरों ने इलाज नही किया, बल्कि दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।

Advertisement

निकलते ही अस्पताल गेट पर बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बेटे की शिकायत पर मामले के जांच के आदेश दे दिये थे। जांच टीम ने अस्पताल पहुंचकर जांच किया, तो ब्लड ट्रासंफ्यूजन संबंधित कोई भी सबूत अस्पताल नहीं दे सका था। इसके अलावा अस्पताल में तमाम तकनीकी खामियां मिली थी। जांच कर रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज यादव ने जांच रिपोर्ट में लापरवाही व तमाम खामियां उजागर करते हुए रिपोर्ट सीएमओ को भेजकर अस्पताल बंद करने की संस्तुति की थी। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि अस्पताल को बंद करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बाद भी अस्पताल बंद न हुआ तो टीम भेजकर आगे की कार्रवाई होगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअसाध्य रोगों का इलाज फिलहाल नहीं होगा लोहिया संस्थान में
Next articleजीवन में लक्ष्य की स्पष्टता होना आवश्यक : चिकित्सा शिक्षा मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here