लखनऊ। -महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध और रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है… समय-समय पर ऐसी रेप की घटनाएं और महिलाओं से संबंधित अपराध की घटनाएं सामने आती है जो समाज को झिंझोड़ देती है…हाल ही में हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी….आपको बता दें कि प्रियंका रेड्डी एक पशु चिकित्सक है….जिनके साथ पहले तो दुष्कर्म जैसा घिनौना कार्य किया गया किया गया फिर इंसानियत को दहला देने वाले तरीके से उसे जलाकर मार दिया गया…. जिसके बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं….
प्रियंका रेड्डी को मेडिकल छात्रों जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों के द्वारा श्रद्धांजलि दिया गया….और अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन भी किया…. प्रदर्शन कर रही है डॉ छाया ने इस प्रकार की घटना क़ो बेहद निंदनीय बताया… ।उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति जो सुरक्षा के जो दावे किए जाते हैं इस प्रकार की घटनाओं से साफ तौर से खोखले साबित हो रहे हैं…. उन्होंने कहा कि रेप की सैकड़ों की संख्या में घटनाएं सामने आती हैं और ठंडे बस्ते में चली जाती है….डॉक्टर छाया ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को चाहिए कि रेप जैसे घिनौने अपराध के लिए सख्त से सख्त कानून बनाकर और जल्द से जल्द इस के अपराधियों को फांसी की सजा दे….
वही इस अवसर पर डा. राहुल भरत ने क़हा की इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए निचले स्तर से कार्य करने की जरूरत है….उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा में ये शामिल कर देनी चाहिए और उन्हें इसके प्रति जानकारी देनी चाहिए ।ताकि बड़ा होने के बाद वह बच्चा ऐसी घटना को अंजाम देने के बारे में सोचे भी ना….राहुल भरत ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की घिनौनी घटनाएं रेप की सामने आती रहती है फिर भी सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है…. इसके लिए सरकार को 1 हफ्ते से 10 दिन के अंदर फास्ट कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए जिससे की ऐसी घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.