लखनऊ। राजधानी में लगातार डेंगू से मौतों का सिलसिला जा रही है। बख्शी का तालाब क्षेत्र में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गयी। वही इसी क्षेत्र में तेज बुखार के बाद एक मासूम देखने मे असमर्थ हो गया हैं। परिजनों का कहना है कि मासूम की निजी पैथालॉजी में डेंगू की पुष्टि हुई है। फिलहाल हालत गंभीर होने पर उसे केजीएमयू में भर्ती करा दिया गया है,वहीं स्वास्थ विभाग का कहना है कि डेंगू से मौत की जानकारी के बाद मरीज की बीएचटी मंगा कर डेथ आडिट की जाएगी। उसके बाद ही तय किया जाता है कि मौत किन कारणों से हुई है। उधर सरोजनी नगर क्षेत्र के बथंरा गांव में डेंगू से पीडि़त लगभग एक दर्जन से ज्यादा मरीज स्थानीय डाक्टरों से इलाज करा रहे है। इसके अलावा राजधानी के अन्य क्षेत्र में डेंगू से मरीजों के पीडि़त होने की शिकायत है। इनमें निजी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज इलाज करा रहे है।
बख्शी का तालाब क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर के समीप कठवारा गांव की छात्रा शिल्पी (18) पुत्री रामपाल शाहू तेज बुख़ार से पीड़ित चल रही थी। परिजनों ने स्थानीय डाक्टरों से इलाज कराते हुए डेंगू की जांच करायी थी, जिसमें डेंगू पाजिटिव आया था। छात्रा की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्प्ताल लेकर जा रहे थे कि वहां पर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इसी गांव के निवासी धीरेंद्र सिंह का दस वर्षीय पुत्र लकी भी डेंगू पीडि़त चल रहा था। स्थानीय पैथालॉजी की जांच में डेंगू पाजिटिव आया था। परिजनों के अनुसार तेज बुखार के साथ ही उसे दिखाई देना बंद हो गया, जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया। स्थानीय डाक्टरों ने तत्काल केजीएमयू रेफर कर दिया।
जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। वही बीकेटी कस्बे में मोबाईल दुकान के संचालक तीस वर्षीय आनंद सिंह भी डेंगू की चपेट में चल रहा था। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर जांच के बाद इलाज करा रहे थे। परिजनों का कहना है कि उसकी मौत हो गयीं है। डेंगू से मौत के बारे में सीएमओ का कहना है कि डेंगू से मौत की जांच के लिए बेड हेड टिकट (बीएचटी) रिपोर्ट मंगायी गयी है। डेथ आडिट के बाद ही मौत के कारणों को बताया जा सकेगा। इसके अलावा बच्चे को आंख से देखने के मामले में भी जांच करायी जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















