लखनऊ। शासन ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की महिला कर्मियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ग्रुप में अश्लील वीडियांें व अन्य शिकायत पर जांच कर सात दिन में कार्रवाई करने का निर्देश कुलसचिव को दिया है। इस निर्देश के बाद केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि महिला कर्मियों की शिकायत कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
आरोप है कि केजीएमयू के प्रशासनिक कार्यालय में तैनात गौरव गौतम ने केजीएमयू कर्मचारियों के व्हाटसअप ग्रुप पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था,जिस पर महिला कर्मियों ने केजीएमयू प्रशासन से शिकायत करते हुए नाराजगी जतायी थी। आरोप है कि केजीएमयू प्रशासन ने इस कर्मी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। बताया जाता है कि इससे महिला कर्मियों में नाराजगी व्याप्त थी। महिला कर्मियों ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर कर दिया था।
इसके अलावा कई अन्य गंभीर शिकायत शासन से की गयी है। इस पर शासन की ओर से कुलसचिव को भेजे गये पत्र में तत्काल शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि सात दिन के अंदर कार्रवाई की जानकारी भी शासन को अवगत कराये। इस निर्देश के बाद केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.