न्यूज। प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे में दूषित पानी पीने से फैले डायरिया से एक बालक और गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 12 से अधिक बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में लोगों में हड़कम्प व आक्रोश बना हुआ है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने बताया कि मगहर कस्बे के दो मुहल्लों में डायरिया फैलने की सूचना मिलने डाक्टरों की एक टीम को वहां भेजा था। टीम ने कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज करने के साथ ही डायरिया फैलने के कारणों की भी जांच की , तो पता चला कि मुहल्ले के लोग नगर पंचायत की सप्लाई का पानी पीते हैं, जिसकी पाइप लाइन में लीकेज के कारण पानी प्रदूषित हो गया। पानी में क्लोरीनेशन भी नहीं पाया गया। इसी पानी को पीने के कारण काफी संख्या में लोग डायरिया की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि डायरिया से एक 25 वर्षीया गर्भवती रुबिना की इलाज के दौरान आज गोरखपुर में मृत्य हो गई। डायरिया से पीड़ति एक छह साल के बालक मो. शाहिद की जान चली गई जबकि शाम के समय 50 वर्षीय अब्दुर्रहीम की भी मृत्यु हो गई। अभी 12 से अधिक बीमार लोगों का सीएचसी खलीलाबाद तथा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डायरिया नगर पंचायत मगहर के रानी सागर रेहरवा एवं चूड़ी फरोश मोहल्ले में फैला है। डायरिया की सूचना पर एसडीएम सदर एसपी सिंह के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कस्बे में पहुंचकर हालात का जायजा लिया और एक मैरेज हाल में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.