लखनऊ। राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा के तहत लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से शुरू होकर राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से गुजरती हुई हजरतगंज चौराहे पर आकर समाप्त हुई। रैली में सबसे कम उम्र के ड्रमर आैर वेलनेस ब्राांड एंबेसडर आई बैंक , आई बैंक कर्मचारी इसके अलावा मेडिकल छात्र शामिल थे।
रैली को केजीएमयू में कुलपति प्रो. एमएलबी भट् ने हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया। रैली का नेतृत्व कर रहे आई बैंक के प्रमुख डा. अरुण शर्मा ने बताया कि अपनी आंख को दान करने के लिए लोंगो का सकल्प लेना चाहिए। दृष्टि का उपहार देने के लिए नेत्रदान करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि आई बैंक 24 घंटे सातों दिन खुला रहता है। नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करके नेत्रदान कराया जा सकता है। रैली में राज्य कार्यक्रम अधिकारी एनपीसीबी उत्तर प्रदेश वाई के पाठक आदि अधिकारी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.