लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में रेजीडेंट डाक्टर किसी के भी साथ अभद्र व्यवहार कर सकते है। ऐसा ही कुछ वाक्या चाचा का इलाज कराने पहुंचे ट्रामा सेंटर भाजपा के मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के साथ गुजरा। उनका आरोप है कि उन्होंने महिला रेजिडेंट डॉक्टर से चाचा की तबीयत की जानकारी पूछी, तो रेजिडेंट डॉक्टर नाराज हो गयी आैर अभद्र व्यवहार किया । विधायक ने इसकी शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री से कर दी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख व केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी का कहना है कि शिकायत पर जांच के आदेश दे दिये गये है।
फैजाबाद निवासी जितेंद्र प्रसाद अठ्ारह अगस्त को रोड एक्सीडेंट में घायल हो गये थे। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद हालत में सुधार न होने पर मिल्कीपुर के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ चाचा जितेंद्र प्रसाद को लेकर सुबह साढ़े पांच बजे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां पर कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने घायल की प्राथमिक जांच करने के बाद जांच मरीज को ट्रॉमा सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया। विधायक के साथ परिजनों ने मरीज को लेकर वार्ड पहुंचाया। डॉक्टरों ने मरीज का इलाज शुरू कर दिया। कुछ देर बाद विधायक खुद वार्ड में बैठी महिला रेजिडेंट डॉक्टर से चाचा की तबीयत का हाल पूछने पहुंचे। आरोप है कि इस पर वह नाराज हो गईं आैर कहा कि मरीजों की तबीयत का हाल बताने का ठेका नहीं ले रखा है। जूनियर डॉक्टर ने उन्हें को वार्ड से बाहर जाने को कहा।
इस पर उन्होंने विधायक होने का परिचय दिया, तब मामला शांत हो पाया। इससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। विधायक का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने उनकी गुजारिश को अनसुना कर दिया। नाराज विधायक ने मरीज की वहां से छुट्टी करा कर तीसरे तल पर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग में मरीज को भर्ती कराया दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। विधायक ने रेजिडेंट डॉक्टर की शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन से तत्काल कर दी है। विधायक ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि रेजीडेंट डॉक्टर के बरताव से कानून व्यवस्था बिगड़ सकता है। उन्होंने अनुशासनहीनता पर कठोर कार्रवाई की गुजारिश की है। मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। उधर इस घटना से केजीएमयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। केजीएमयू प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश दे दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.