लखनऊ- प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी महिला सभा के द्वारा कैसरबाग बारादरी से लेकर जिला कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला गया ।कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाजवादी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर महिला सभा की सदस्य प्रेमलता यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल नजर आ रही है।
प्रेमलता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का इतना बोलबाला है कि बच्चियां और औरतें घर से निकलते हुए घबरा रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का नारा है बेटी बचाओ मगर आज तो प्रदेश में बेटियां घर से निकलती है तो मां को फिक्र रहती है पता नहीं बेटी सुरक्षित घऱ वापस आएगी या नही उन्होंने कहा कि इस तरह की चिंताओं से पता चलता है कि प्रदेश में कानून नहीं गुंडाराज है प्रेमलता ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होती है तो आगे समाजवादी महिला सभा के द्वारा हजारों की संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार और उसकी जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.