लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में एक युवक देर शाम को सिर में लोहे का राड घुसा हुआ लाया गया। डाक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी थी, लेकिन सिर में घुसे राड को निकलने के लिए सभी जांच करा कर देर रात न्यूरोसर्जरी के डाक्टर सर्जरी करने की तैयारी में जुटे थे।
मुंशीपुलिया के समीप चांदनगांव में विजय रावत (30) अपने घर की चहारदीवारी में लगे पेड़ पर चढ़ा था। अचानक पैर फिसला आैर नीचे लोहे की ग्रिल पर गिर गया। जहां पर लगी लोहे की राड उसके सिर में घुस गयी। इस घटना की अफरा-तफरी मे बाद लोगों ने होश में रहे युवक के सिर में घुसी राड को काट कर ग्रिल से अलग किया। सभी लोग उसे लेकर केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने देखा आैर न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टरों को जानकारी दी।
हालत गंभीर होने के कारण तुरंत इलाज शुरू करते हुए सिर की जांच करायी गयी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी के अनुसार युवक की हालत स्थिर है। जांच कराने के बाद रात ग्यारह बजे सर्जरी की तैयारी न्यूरो सर्जरी के डाक्टरों ने शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि सर्जरी लम्बी चल सकती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.