पीजीआई को मिले डायलिसिस मशीन के लिए 51 लाख

0
648

लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन ने संजय गांधी पीजीआइ को डायलसिस मशीन खरीदने के लिए 51 लाख का चेक निदेशक प्रो. राकेश कपूर को सौंपा। इस मौके पर निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने कहा कि इससे पहले स्टेट बैंक ने पेशेंट सेल्टर बनवाया, जिससे दूर से आने वाले मरीजों को आराम करने की जगह मिल गयी। मरीज बाहर बडे रहते थे, जिसे देख कर कष्ट हुआ तो स्टेट बैंक से अनुरोध किया। हमारे पास डायलसिस की 55 मशीन है, जिस पर रोज 150 से अधिक मरीजों की डायलिसिस 24 घंटे सातों दिन होती है।

Advertisement

विभाग की मशीने बदलने की जरूरत थी, जिसके लिए स्टेट बैंक के ब्राांच मैनेजर राहुल सिंह से कहा तो वह तुरंत प्रोपजल बना कर मुख्यालय भेजे। जहां पर लखनऊ मंडल की मुख्य महाप्रबंधक सलोनी नरायन ने स्वीकार कर आगे भेजा। जिसका नतीजा है कि आज मशीन खरीदने के लिए पैसा मिला। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अमित अग्रवाल और नेफ्रोलाजी विभाग के प्रमुख प्रो. अमित गुप्ता ने बताया कि 51 लाख से सात डायलसिस मशीन खरीदी जाएगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि पीजीआइ के लिए सहायता का प्रस्ताव बोर्ड के सामने आया तो नाम ही काफी था। हम लोगों को विश्वास है कि संस्थान में पैसे का सही उपयोग होगा। इससे पहले भी सोशल रिसप्लांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत संस्थान को हमारे बैंक ने मदद किया है। उन्होंने कहा कि अभी चिकित्सा आम आदमी के पहुंच से बाहर है, जिसके लिए भारत सरकार ने आयुष्मान योजना लागू किया। इससे काफी लोगों को फायदा मिल रहा है। पीजीआइ के साथ स्टेट बैंक का रिश्ता बना रहेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – रविवार, 28 जुलाई 2019
Next articleअस्पतालों की ओपीडी में टूडे दो घंटे इलाज, मुश्किल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here