लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक बार फिर बिजली के पैनल में आयी गड़बड़ी से बृहस्पतिवार को मरीजों परेशान हो गये। सुबह दस बजे से पैनल में हुई गड़बड़ी बिजली शाम पांच बजे ठीक नहीं हो पायी। विभागों में डाक्टर व मरीज दोनों गर्मी से बेहाल रहे। सबसे ज्यादा मेडिसिन विभाग की आईसीयू में मरीजों के इलाज में दिक्कत आयी। बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले ही पैनल की गड़बड़ी को ठीक करके का दावा कि या गया था। केजीएमयू के बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ नहीं कह पाते है।
केजीएमयू विभाग के इंजीनियरों के मुताबिक बार-बार बिजली की आवाजाही से इंसुलेटर (पैनल ) में भी खराबी आ गई है। जब कि कुछ दिन पहले भी पैनल में आयी गड़बड़ी को ठीक किया गया था। आज फिर सुबह दस बजे गांधी वार्ड, पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनॉटमी समेत कई अन्य विभागों में बिजली गुल हो गयी। गांधी वार्ड व पैथालॉजी में लिफ्ट नहीं चल पा रही थी। मरीजों को जीने से वार्ड में शिफ्ट करने में तीमारदार बेहाल रहे। मरीज को गर्मी से बचाने के लिए तीमारदार पंखा हांकते नजर आए।
यहां जनरेटर बैकअप से मरीजों को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन जनरेटर ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। गांधी वार्ड में वेंटिलेटर पर कई मरीज भर्ती चल रहे है। बिजली की आवाजाही से मरीजों के साथ डाक्टरों की धड़कन बढ़ी रही। बैटरी बैकअप से जीवनरक्षक उपकरणों को चलाया गया।
यहीं परिसर में विजय लक्ष्मी और सरदार पटेल हॉस्टल हैं। इनमें भी बिजली गुल रही। गर्मी में छात्र-छात्रा बेहाल हो गये। छात्राओं का आरोप है कि बिजली न होने से पानी की मोटर नहीं चल सकी। नतीजतन हॉस्टल में पीने के पानी की भी किल्लत खड़ी हो गई। आरोप है कि केजीएमयू बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सुनते नहीं है आैर केजीएमयू प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाता है।जब कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दावा करते रहे कि नीबू पार्क उपकेन्द्र से बिजली की आवाजाही से दिक्कत हो रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.