बच्चों के इलाज के लिए बिहार 5 चिकित्सा टीमें भेजेगा केन्द्र

0
566

न्यूज। केन्द्र सरकार ने बिहार में मस्तिस्क ज्वर (चमकी बुखार या जापानी इंसेफेलाइटिस) के इलाज में सहायता के लिए वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सकों और अद्र्ध चिकित्साकर्मियों की पांच टीमें तत्काल मुजफ्फरपुर भेजने का निर्देश दिये हैं ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को यहां उच्च स्तरीय बैठक में चमकी बुखार से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा की और पांच केन्द्रीय चिकित्सा टीम तुरंत भेजने का निर्देश दिया । इससे प्रभावित जिलों में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों को और सशक्त बनाया जा सकेगा। इन टीमों में राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के 10 बाल रोग चिकित्सक तथा पांच अद्र्ध चिकित्साकर्मी शामिल होंगे ।

Advertisement

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इन टीमों से बीमारी पर निगरानी रखने और अस्पतालों में पहले से भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज करने में मदद मिलेगी । पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंाालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केन्द्रीय दल मुजफ्फरपुर में है और वहां चिकित्सा सेवाओं की निगरानी कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेाों में बीमारी से पीड़ित लोगों की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण टीमें गठित की गई हैं।

राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित प्रखंडों में 24 घंटे सेवा देने के लिए 10 और एम्बुलेंस गाडियां लगाई गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 16 नोडल अधिकारी भी तैनात किये गये हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबरेली में बच्ची की मौत के मामले में सीएमएस निलंबित
Next articleकर्मचारी महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह 21 जून को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here