न्यूज। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे इन दिनों एक्वा थेरेपी ट्रेनिंग ले रही है। सोनाली बेंद्रे वर्ष 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज कराने के लिये अमेरिका चली गई थीं। सोनाली ने वहां पूरा ट्रीटमेंट लिया, हालांकि अब सोनाली पहले से ठीक हैं और मुंबई में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। सोनाली ने कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैंसर ट्रीटमेंट से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया है।
सोनाली ने एक बार फिर एक्वा थेरेपी ट्रेनिंग सेशन लेते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोनाली पानी के अंदर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सोनाली ने बताया कि पानी के अंदर एक्सरसाइज करना बहुत ही कठिन होता है लेकिन यह नॉर्मल कंडिशन में होता तो बहुत आसान था। सोनाली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, चेतावनी: जितना देखने में यह आसान दिखता है, उतना आसान है नहीं। मेरी नई एक्वा थेरेपी ट्रेनिंग सेशन बहुत टफ है लेकिन यह बहुत आसान होता यदि इसे नॉर्मल कंडिशन में करती।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.