न्यूज। लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्रमें जहरीली शराब के सेवन से अब तक 23 लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि करीब 62 लोगों का लखनऊ सहित विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार दानवीर, पप्पू जायवास और आबकारी विभाग के एक निरीक्षक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लखनऊ के ट्रामा सेंटर के अलावा लोहिया अस्पताल और कई लोगों का बाराबंकी में उपचार किया जा रहा है। मृतकों की संख्या अधिक 23 से बताई जा रही है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो लोगों को उनके परिजनों ने पुलिस को बताये बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया था, जबकि कुछ की बीमारी के कारण मृत्यु होना बताया गया है।
इस संबंध दर्ज दो मामले में मुख्य आरोपी अनुज्ञापी (लाइसेंस धारक) दानवीर सिंह और पप्पू जायसवाल समेत छह लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार लोगों में आबकारी विभाग का एक निरीक्षक भी शामिल है ।
उन्होंने बताया कि तीन लोगों को कल गिरफ्तार किया गया था जबकि मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को बुधबार को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी दानवीर और पप्पू जायसवाल पर 20-20 हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका)लगाने की तैयारी की जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.